मां नर्मदा जीवनदायनी: ठंड, गर्मी और बरसात में भी मातृशक्ति चला रही स्वच्छता अभियान, सांसद माया नारोलिया ने की सराहना

               (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)

मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी हैं और उनकी स्वच्छता हम सभी का नैतिक दायित्व है। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा विगत तीन वर्षों से निरंतर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने यह बात रविवार को चित्रगुप्त घाट पर कही। उन्होंने कहा कि ठंड, गर्मी और बरसात—हर मौसम में मातृशक्ति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ घाटों की सफाई कर रही है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।सांसद नारोलिया ने स्वयं घाट पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने बताया कि कोरी घाट पर नर्मदा में मिलने वाले नाले को बंद करने का कार्य शासन-प्रशासन के प्रयासों और स्थानीय विधायक के सहयोग से प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने मां नर्मदा से कामना की कि वह मातृशक्ति को इस पुण्य कार्य के लिए और शक्ति प्रदान करें तथा अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की पहचान उसके घाटों से होती है। यदि घाट स्वच्छ और सुंदर रहेंगे तो पूरा शहर स्वच्छता का संदेश देगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस अभियान से प्रेरणा लेकर इसमें सहभागी बनें।रविवार को चित्रगुप्त घाट पर चलाए गए अभियान में बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया। समाज के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पॉलिथीन, फूल-पत्तियां और अन्य कचरा नर्मदा में न डालें, बल्कि डस्टबिन का उपयोग करें। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि घाट हमारी पहचान हैं, इसलिए इन्हें स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।अभियान में विजय वर्मा, ज्योति वर्मा, अभय वर्मा, प्रीति खरे, सी.बी. खरे, मंजू श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, अशोक वर्मा, रश्मि वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Spread the love