नगर साहू समाज नर्मदापुरम का भव्य नव वर्ष अभिनंदन समारोह 31 दिसंबर को

              प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

नगर साहू समाज नर्मदापुरम के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के स्वागत हेतु 31 दिसंबर 2025, बुधवार को एक भव्य नव वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नगर साहू समाज की धर्मशाला, दशहरा मैदान में हर्षोल्लास और सामाजिक एकता के वातावरण में संपन्न होगा।
इस विशेष अवसर पर समाज की महिला संगठन द्वारा महिलाओं के लिए नृत्य, खेल, लेखन एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिलाओं की प्रतिभा, सृजनशीलता और सहभागिता को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण श्रीकृष्ण भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी के निर्माणाधीन मंदिर के लिए सहयोग करने वाले स्वजातीय बंधुओं एवं समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान रहेगा, जो समाज की प्रेरक उपलब्धियों को मंच प्रदान करेगा।समारोह का समापन संध्याकाल शाम 6 बजे से आयोजित होने वाली भक्तिमय भजन संध्या के साथ होगा। धार्मिक गीत-संगीत से सजी इस संध्या में समाज की सुप्रसिद्ध महिला गायिका पदमा साहू अपनी टीम श्री म्यूजिकल ग्रुप के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां देंगी। भक्ति, संगीत और सामूहिक सहभागिता से सजा यह आयोजन नव वर्ष के स्वागत को और भी स्मरणीय बनाएगा।नगर साहू समाज नर्मदापुरम ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को सहपरिवार सादर आमंत्रित किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और सामाजिक एकता, संस्कार व सहयोग की भावना को सुदृढ़ करें। यह समारोह नव वर्ष के साथ नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और सामूहिक उत्साह का संदेश देगा।

Spread the love