
सिवनी मालवा (पवन जाट)
रमपुरा निवासी सतीश कुमार यदुवंशी को मध्य प्रदेश यदुवंशी समाज परिषद युवा प्रकोष्ठ की तहसील सिवनी मालवा शाखा का नया तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से यदुवंशी समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सतीश कुमार यदुवंशी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।नियुक्ति की घोषणा के अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि सतीश कुमार यदुवंशी लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं तथा समाजहित के कार्यों में उनकी सहभागिता सराहनीय रही है। उनकी कार्यशैली, संगठन के प्रति निष्ठा और युवाओं को एकजुट करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष सतीश कुमार यदुवंशी ने समाज परिषद के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने समाज के युवाओं को संगठित कर शिक्षा, सामाजिक समरसता और विकास के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प भी व्यक्त किया।समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में तहसील सिवनी मालवा क्षेत्र में यदुवंशी समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
