सिवनी मालवा (पवन जाट )।
गुरुवार दोपहर सिवनी मालवा के डागाजी मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक एक युवती के घर में घुसकर उसे जान से मारने की कोशिश करने लगे। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे, जिसके बाद एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे को डायल 112 की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी नमन रैकवार और देव नामक युवक कट्टा लेकर घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। युवती की चीखें सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और एक आरोपी को पकड़कर सिवनी मालवा थाना ले गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी नमन रैकवार पहले भी युवती पर हमला कर चुका है।पूर्व में हुए एक मामले में आरोपी ने युवती पर कट्टे से फायर किया था, जिससे उसके पैर में चोट आई थी।थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।पूरे मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।