नर्मदापुरम में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व, लेडिया बाजार में जलेगा रावण

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम विजयदशमी पर्व पर नर्मदापुरम शहर में इस बार विशेष उत्साह और उमंग का माहौल है। परंपरा और आस्था के अनुरूप दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।आयोजन समिति के अनुसार, लेडिया बाजार मैदान में विशालकाय रावण का दहन किया जाएगा। शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही शस्त्र पूजन, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।रावण दहन के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए शहर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।दशहरा उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालु और नागरिक परिवार सहित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं।इस बार लेडिया बाजार का रावण दहन नर्मदापुरम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।

Spread the love