सिवनी मालवा में 12 लाख की चोरी फ्लेक्स व्यवसायी विकास सोनी के घर से नकद और जेवरात चोरी
सिवनी मालवा (पवन जाट)। नगर के मस्जिद मोहल्ले की रेवा गली में शनिवार रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने फ्लेक्स व्यवसायी विकास सोनी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब 12 लाख 50 हजार रुपए के नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।पुलिस के अनुसार, व्यवसायी विकास सोनी अपने परिवार के साथ शनिवार को इटारसी में रिश्तेदार के घर रसोई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार शाम जब वे घर लौटे, तो घर के पीछे के दरवाज़े का कुंदा टूटा हुआ मिला और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।अलमारी का लॉकर खुला था और उसमें रखे ढाई लाख रुपए नकद, दो सोने के हार, एक जोड़ झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक पैंडल, ‘ॐ’ लॉकेट वाली चेन, बच्चे की सोने की चेन और आठ जोड़ चांदी की पायल गायब मिलीं।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि चोरी की प्रारंभिक जानकारी दर्ज कर ली गई है। सोमवार सुबह डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच जारी
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी में दो से तीन लोगों का गिरोह शामिल हो सकता है।थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि जल्द ही सुरागों के आधार पर चोरों को पकड़ा जाएगा।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोगों में भय और नाराजगी का माहौल है। नागरिकों ने प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और पुलिस पेट्रोलिंग को सख्त करने की मांग की है।