सोमेश तिवारी,इंदौर
उज्जैन मे एक दम्पती को सायबर ठगों ने यू- ट्यूब पर वीडियो लाइक करने के बाद टास्क के झांसे में ले लिया। महज पांच हजार से शुरुआत कर दो- तीन दिन में 10.21 लाख रुपए ठग लिए।
साईधाम कॉलोनी निवासी राहुल सोनी और उनकी पत्नी सारिका ने शिकायत की है कि 23 मार्च को सारिका के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से लाखों रुपए कमाने का ऑफर था। मैसेज में लिखा था कि आपने यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक किए हैं। इसके चलते आपके खाते में 150 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। आपने एक टॉस्क पूरा कर लिया है। प्रो मोड टॉस्क में प्रवेश कर लिया है। फोन कर कहा कि टेलीग्राम पर लिंक भेजी गई है। इसे फिलअप करने के साथ 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद खाते में 75 हजार का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर झांसा दिया। ऐसे में दंपती ने दो-तीन दिन में 10.21 लाख रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दिए।
कभी भी शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के आकर्षक offer के जाल मे न फंसे नहीं तो आपकी सालों से मेहनत की कमाई कुछ दिनों मे ही साफ हो जायेगी।