पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे, बीटेक के छात्र ने महिला के गले से खींची सोने की चेन

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला ट्रेन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक युवक उसके गले से सोने की चेन खींचकर भाग निकला। शोर मचाने पर जीआरपी के जवानों ने युवक का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित खरगोन का रहने वाला है। सागर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।

उसी दौरान एक युवक उसके समीप आया और गले से सोने की चेन खींचकर भाग गया। महिला ने शोर मचाया तो जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने आरोपित युवक का पीछा कर उसे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने अपना नाम पवन पुत्र सुरेश निवासी खरगोन बताया है। पवन ने पूछताछ में बताया कि वह सागर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह गुरुवार दोपहर उज्जैन आया था।

उसके पास पढ़ाई करने व खर्च के रुपये नहीं थे। इसलिए उसने चेन खींचने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है।

Spread the love