अस्पताल प्रबंधन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप:कहा- 2 दिन पहले चंदा नहीं देने पर की थी बदसलूकी

भोपाल में शुक्रवार रात कार की टक्कर से हुई एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। हादसा गोविंदपुरा क्षेत्र के शांति निकेतन के सामने तिराहे पर हुआ। इसके बाद लोग युवक को फौरन सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन और उनके साथ गए लोगों की भीड़ उग्र हो गई। इस मामले को लेकर हादसे में घायल डॉक्टर उज्जवल गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त से बीजेपी कार्यकर्ता चंदे के नाम पर उनसे लगातार बदसलूकी कर रहे थे। इसके बाद 30 अगस्त को यह घटना हो गई।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता राम मिश्रा और पार्षद राकेश यादव के लोग लंबे समय से हमें परेशान कर रहे हैं। वह 28 की रात चंदा मांगने आए, उन्होंने 20 से 25 हजार के चंदे की मांग की, हमने कहा कि हमारे पास कैश नहीं है, तो वह स्टाफ के साथ बदसलूकी करके गए। उन्होंने गाली गलौच की, और चले गए।

पत्थार बाजी में शामिल लोगों को भी पार्षद ने भड़काया

डॉक्टर उज्जवल गुप्ता ने बताया कि इससे पहले जब इलाके में नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई की तो पार्षद राकेश यादव ने इलाके में मौजूद उन लोगों को भड़काया जो शुक्रवार रात अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे थे। इससे पहले कई बार राम मिश्रा, पार्षद राकेश यादव के लोग हमारे अस्पताल में स्टाफ के साथ बदसलूकी कर चुके हैं। हमने इसकी शिकायत कई बार डायल 100 पर भी की है।

यह था घटनाक्रम

शुक्रवार रात 8.30 बजे शहर के गोविंदपुरा में बाइक में टक्कर मारने के बाद कार उसे 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बाइक चला रहे राकेश (20) की मौत हो गई थी। उसे सिटी हॉस्पिटल लाया गया। यहां युवक के मृत घोषित होते ही भीड़ उग्र हो गई। अस्पताल में पत्थर फेंके और तोड़फोड़ कर दी। डॉक्टर और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए।

इधर, शनिवार को परिजन ने सिटी हॉस्पिटल के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म कर बॉडी लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे थे। हालांकि डॉक्टर्स का इसमें आरोप है कि परिजन इसमें मौजूद नहीं थे, इसमें इलाके के असामाजिक तत्व मौजूद थे।

पार्षद नहीं दे रहे जवाब

इस बारे में जब पार्षद राकेश यादव से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने फोन काट दिया। उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें मैसेज किया गया, मगर उन्होंने इस पर कोई रिप्लाई या जवाब नहीं दिया।

Spread the love