नई दिल्ली: किड्सवियर स्टार्टअप फर्स्टक्राई (FirstCry) का 4,194 करोड़ रुपये का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। सॉफ्टबैंक और प्रेमजी इन्वेस्ट के निवेश वाली इस कंपनी ने इसके लिए इश्यू प्राइस 440-465 रुपये रखा है। इस इश्यू से अरबपति कारोबारी रतन टाटा की तगड़ी कमाई होनी तय है। उन्हें कंपनी में अपने निवेश पर 448.9% का मल्टीबैगर रिटर्न यानी 2.96 करोड़ रुपये का शानदार प्रॉफिट मिलने जा रहा है। 86 साल के टाटा ने साल 2016 में फर्स्टक्राई में 0.02% हिस्सेदारी करीब 66 लाख रुपये में खरीदी थी और अब 465 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर उन्हें करीब 3.62 करोड़ रुपये मिलेंगे। टाटा इस इश्यू के जरिए कंपनी में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने जा रहे हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक फर्स्टक्राई में टाटा के अधिग्रहण की औसत लागत 84.72 रुपये प्रति शेयर है।