सोमेश तिवारी, संपादक
इंदौर
महू आर्मी एरिया में इतवार की रात एक बाघ घुस आया। इस पूरे मामले के संबंध में इंदौर के वन मंडल से जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार विभाग के द्वारा की गई सीसीटीवी फुटेज की जांच से इसकी पुष्टि हुई है कि महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में एक बाघ रविवार रात घूमता पाया गया। विभाग के अनुसार अब हमारा दल इस क्षेत्र में बाघ को खोज रहा है।
वहीं जानकारी के अनुसार महू के सैन्य क्षेत्र के आर्मी वार कालेज के गेट नंबर 3 के पास सीसीटीवी में एक जानवर रोड क्रास करते हुए नजर आया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि हम महू के आस-पास के इलाकों में ड्रोन के जरिए भी बाघ को खोज रहे है।