अंशुमन गायकवाड़ ने जब पाकिस्तान को रुलाए थे खून के आंसू, डबल सेंचुरी जड़कर किए थे कमाल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अंशुमन गायकवाड़ की लंबी बीमारी के बाद 71 साल की उम्र में निधन हो गया। भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे अंशुमन गायकवाड़ कैंसर से पीड़ित थे। वे टीम इंडिया के मुख्य कोच भी रहे। अंशुमन गायकवाड़ भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे थे। अपने इस करियर में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली, जिसमें से एक था पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में खेली गई 201 रनों की पारी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पंजाब के जालंधर में खेला गया था।

Spread the love