अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने हटाया कचरा, सीढ़ियों की सफाई कर चमकाया चित्रगुप्त घाट — नर्मदा को स्वच्छ व सुंदर बनाने में समाजजन जुटे

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा शहर के ऐतिहासिक चित्रगुप्त घाट पर रविवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें समाज के सदस्यों ने घाट के किनारे फैले कचरे और सीढ़ियों पर जमा काई को हटाकर घाट को पूर्णतः स्वच्छ रूप प्रदान किया। मातृशक्ति की टीम ने घाट पर पड़ी फूल-मालाएं, प्लास्टिक, पूजा सामग्री व अन्य कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डाला तथा आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित करते हुए नर्मदा संरक्षण का संदेश दिया। समाज जनों का कहना था कि मां नर्मदा की स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि हमारी आस्था और कर्तव्य से जुड़ी परंपरा है।स्वच्छता अभियान में मंजू श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, जानकी, अनीता वर्मा, अदिति वर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, अभय वर्मा, सी.बी. खरे, केशव देव वर्मा, मनोज वर्मा, विजय वर्मा, लालता प्रसाद, आदित्य आदि सक्रिय रूप से शामिल हुए। नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है और नर्मदा जैसी जीवनदायिनी नदी में किसी भी प्रकार की सामग्री न डालने के लिए सभी नागरिकों को जागरूक होना चाहिए।इस मौके पर बैंक सेवानिवृत्त अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा का यह पवित्र घाट पूरे विश्व में अपनी पहचान रखता है, इसलिए इसे स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल पर्यावरण की बल्कि मानव जीवन की खुशहाली का आधार है। समाज द्वारा आयोजित यह अभियान नर्मदापुरम के लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है और सभी का लक्ष्य है कि नर्मदा के घाटों को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जाए।

 

 

 

Spread the love