रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह

प्रतीक पाठक
नर्मदा पुरम।
अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में नर्मदा बचाओ संरक्षण संगठन ने विवेकानंद घाट पर गुरुवार से स्वच्छता अभियान चलाया। संगठन की अध्यक्ष श्रीमती गीता मीणा भी इस अभियान में शामिल हुईं। यह संस्था मां नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त और पर्यावरण , पौधारोपण जैसे अनेक कार्य करती है। इसी के चलते स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसमें घाटों की साफ सफाई , किनारों पर स्वच्छता, पौधरोपण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा । इसके पहले घाटों की सीढ़ियों को गोबर से लीपकर उन पर रंगोली सजाई जाएगी और फिर 1100 दीपक जलाकर दीपदान किया जाएगा । अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विवेकानंद घाट पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन भी किए जाएंगे। नर्मदा बचाओ संरक्षण संगठन की अध्यक्ष गीता मीणा ने बताया कि घाटों की साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। इसके बाद यहां पर रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दीपदान भजन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

Spread the love