अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने 28 जुलाई को अपने गृहनगर राइज में बोलते हुए इजरायल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें बहुत मजबूत रहना चाहिए ताकि इजरायल फिलिस्तीन के साथ ज्यादती ना कर सके। जो हमने काराबाख और लीबिया में एंट्री करके किया, हम उनके साथ भी कर सकते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति ने साफतौर ये नहीं बताया कि वे किस तरह के हस्तक्षेप की बात कर रहे हैं लेकिन साफ है कि वह इजरायल के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर का इशारा कर रहे थे। एर्दोगन के बयान ने इसलिए भी दुनिया का ध्यान खींचा क्योंकि तुर्की ने हालिया वर्षों में काराबाख और लीबिया में मजबूत हस्तक्षेप किए हैं।
लीबिया और आर्मीनिया में जो किया, वही गाजा में करेगा तुर्की… ‘खलीफा’ एर्गोदन की इजरायल को धमकी में कितना दम
