विश्व हिंदू परिषद जिला अभ्यास वर्ग 21 22 जून सिवनी मालवा में जिला कार्यसमिति प्रखंडों की समिति का होगा प्रशिक्षण

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन संगठन रीति नीति सबल सक्षम बनाने हेतु अभ्यास वर्ग लगाए जाते हैं विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुर जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग दिनांक 21 22 जून 2025 को स्थानीय श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर नए बस स्टैंड के पीछे रखा गया हे। वर्ग में 21 जून दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण में आगमन होगा एवं 22 जून शाम 5 बजे वर्ग का समापन होगा प्रशिक्षण वर्ग में जिला कार्यसमिति जिले के सभी प्रखंडों की समिति पदाधिकारी शामिल होंगे। वर्ग में विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख भंवर सिंह शेखावत बजरंग दल प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्ण कांत गावंडे विभाग सह मंत्री राजेश प्रजापति विभाग संयोजक चंचल सिंह राजपूत आदि का मार्गदर्शन सभी सत्रों में होगा वर्ग में प्रमुख रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष जिला संयोजक नितिन मेश्कर आदि उपस्थित रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर जिला अभ्यास वर्ग की व्यवस्थाओं एवं संचालन समिति में जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर मंत्री हरीश दुबे नगर संयोजक भुरू बग्गन ग्रामीण प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले ग्रामीण संयोजक हरिओम पाल नगर धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ओमप्रकाश जोशी नगर सेवा प्रमुख विनोद रघुवंशी नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर नगर गोरक्षा प्रमुख बल्लू मराठे नगर सह गोरक्षा प्रमुख वीरू गनगोरे नगर मिलन सत्संग प्रमुख देव बाथब नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर सह संयोजक निक्की राठौर तरूण सुनानिया आदि रहेंगे।

Spread the love