जनता के लाभ की जगह अपनी जेबें भरती है कांग्रेस – सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लेने के लिए ग्वालियर और भिंड के दौरे पर हैं। इस दौरान मेहगांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से ग्वालियर- भिंड- इटावा एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर सभी विधायकों से “दिल्ली चलो” का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर भिंड-इटावा 6 लेन एक्सप्रेस वे की मांग करेंगे।
कांग्रेस केवल अपनी जेब भरने में व्यस्त
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है कि हम वादे पूरा करके चुनाव के लिए खड़े होते हैं। उन्होंने कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाएं (DBT Schemes) जैसे लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं में कांग्रेस सरकार अपनी जेबें भरने पर जोर देती है।
महिलाओं को आगे लाने की आवश्यकता
मेहगांव में सदस्यता अभियान में भाग लेते हुए सिंधिया ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़ें और महिला सशक्तिकरण और महिला नेतृत्व विकास वाली योजनाओं में अपना योगदान देंजेड महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एक तिहाई महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। महिलाओं के हाथों में गाँव, देश, प्रदेश का दायित्व दिया जाएगा जिससे देश प्रगति के पथ पर शीघ्रता से बढ़ेगा।
कैलारस की मेमू ट्रेन का उद्घाटन जल्द
उन्होंने बताया कि ग्वालियर से कैलारस की मेमू ट्रेन का उद्घाटन होने वाला है। गौरतलब है कि मंत्री जी के नेतृत्व में मेहगांव में तहसील घर बना और 200 करोड़ रू लागत की सड़कों का क्रियान्वयन भी शुरू हुआ। इसके साथ ही मंत्री जी ने भिंड,मुरैना और ग्वालियर के विकास के लिए तमाम परियोजनों की जानकारी भी दी.