सोमेश तिवारी,इंदौर
आज दिनाँक 25 नवम्बर 2023 को हर वर्ष की तरह सिक्ख समाज द्वारा नगर किर्तन का त्यौहार मनाया जाता है, इस अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया जाना है। शहर के विभिन्न हिस्सों से नगर किर्तन के दौरान सिक्ख समाज यशवंत रोड गुरुद्वारे पर एकत्रित होकर यशवंत रोड चौराहा से नगर किर्तन चल समारोह का प्रारंभ होकर राजवाडा से मृगनयनी चौराहा, जेल रोड चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा, लाल अस्पताल चौराहा, शास्त्री ओव्हर ब्रिज होते हुए गाँधी चौक एकांकी मार्ग से आरएनटी मार्ग होते हुए मधुमिलन चौराहा से एकांकी मार्ग होते हुए पटेल प्रतिमा चौराहा, पटेल प्रतिमा ओव्हर ब्रिज से होते हुए नंदलालपुरा चौराहा जवाहर मार्ग से यशवंत रोड चौराहा गुरुद्वारा पहुचेंगे। चल समारोह यशवंत रोड गुरुद्वारे से प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होकर देर सायं तक समापन होगा। इस दौरान निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन रहेगा- परिवर्तित मार्ग:-
1. गाँधी चौक से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
2. गाँधी चौक से मधुमिलन चौराहा की ओर जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
3. व्हाईटचर्च चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर, छावनी चौराहा से मधुमिलन चौराहा की ओर आवागमन करने वाले वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
4. मृगनयनी चौराहा, राजवाडा की ओर आवागमन करने वाले वाहन राजकुमार ओव्हर ब्रिज से डीआरपी लाईन चौराहा से चिकमंगलूर चौराहा होते हुए निगर निगम चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए इमली बाजार चौराहा से आवागमन कर सकेंगें।
5. मधुमिलन चौराहा से पटेल प्रतिमा, नंदलालपुरा चौराहा यशवंत रोड चौराहा आदि की और आवागमन करने वाले वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ चौराहा, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगें।
6. रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी चौराहा, राजवाडा, यशवंतरोड चौराहा की तरफ जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन चौराहा होते हुए सपना संगीता रोड का उपयोग कर सकेंगें ।।
7. ऐसे वाहन जो मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजवाड़े से मृगनयनी जाना चाहते है वह मल्हारगंज थाने से ए.सी.पी कार्यालय मल्हारगंज, बड़वाली चौकी होते हुए सुभाष मार्ग से नगर निगम चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगें। असुविधा से बचने के लिए उक्त प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग करने से बचें। परिवर्तित मार्गों का प्रयोग कर सुगमता से गंतव्य स्थल तक पहुंचे।
8. समस्त आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, अग्निश्मन वाहन, पुलिस वाहन, शव वाहनों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा ।
नोट:- उक्त मार्गों पर यातायात डायवर्सन व्यवस्था प्रातः 10.00 बजे से लागू होगी। यातायात दबाव को देखते व्यवस्था का समय परिवर्तित किया जा सकेंगा। आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0731-2542572 पर सम्पर्क करें।
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इन्दौर