हर्बल पार्क में मूर्ति विसर्जन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

हर्बल पार्क में आयोजित होने वाले मूर्ति विसर्जन समारोह के लिए इस वर्ष यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। प्रशासन एवं यातायात पुलिस ने नागरिकों से नई व्यवस्था का पालन कर सहयोग करने की अपील की है।

पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पूर्व में वाहन पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे से हर्बल पार्क होकर कलेक्ट्रेट के पिछले द्वार से प्रवेश कर मुख्य द्वार से बाहर निकलते थे। लेकिन इस बार विसर्जन हेतु आने वाले वाहन कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और सीधे हर्बल पार्क पहुंचेंगे। वापसी के लिए वाहनों को कलेक्ट्रेट के पिछले रास्ते से बाहर निकाला जाएगा।

छोटी मूर्तियों वाले वाहन – हर्बल पार्क गेट पर मूर्तियां उतारकर विसर्जन उपरांत दाहिने मुड़ते हुए कलेक्ट्रेट के पिछले रास्ते से पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे से पीपल तिराहा व जेल तिराहा होते हुए वापस जाएंगे।

बड़ी मूर्तियों वाले वाहन – क्रेन के माध्यम से विसर्जन हेतु हर्बल पार्क में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे वाहन कृत्रिम कुंड के आगे से लौटकर बाएं मुड़ते हुए कलेक्ट्रेट के पिछले हिस्से से पीपल तिराहा व जेल तिराहा होकर बाहर जाएंगे।

कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार से हर्बल पार्क जाने वाला मार्ग एकांगी मार्ग रहेगा। इस मार्ग पर सिर्फ प्रवेश की अनुमति होगी, लौटना वर्जित रहेगा।

वाहन पार्किंग की सुविधा हर्बल पार्क में नहीं होगी। इसलिए व्यक्तिगत वाहन न लाने की अपील की गई है। श्रद्धालु अपनी मूर्तियों को सामूहिक वाहनों में ही लेकर आएं। यदि किसी कारणवश व्यक्तिगत वाहन में मूर्ति लाना अनिवार्य हो, तो वाहन ज्यादा देर तक न रोकें ताकि अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

मालाखेड़ी क्षेत्र से आने वाले वाहन – ये वाहन जेल तिराहे से होते हुए पीपल तिराहा पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार से हर्बल पार्क जाएंगे। वापसी में निर्धारित मार्ग से जेल तिराहा होकर निकलेंगे।

जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर्बल पार्क से नर्मदा नदी की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। सभी मूर्तियों का विसर्जन हर्बल पार्क स्थित कृत्रिम कुंड पर ही किया जाएगा।

यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और नियमों का पालन करें तथा सुगम व व्यवस्थित विसर्जन में सहयोग करें।

Spread the love