सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा, बानापुरा — देवउठनी ग्यारस पर गन्ना विक्रेताओं ने नगर पालिका पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार बैठकी शुल्क के नाम पर उनसे 500-500 रुपए लिए गए, लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई।विक्रेताओं ने बताया कि वे हर साल इस पर्व पर गन्ना बेचने आते हैं, लेकिन इस बार नगर पालिका कर्मचारियों ने बिना स्पष्ट आदेश के सीधे नकद वसूली की। रसीद मांगने पर दुकानदारों को दुकान हटाने की धमकी भी मिली। बानापुरा स्थित खेड़ापति मंदिर के पास 10-15 गन्ने की दुकानों से यह रकम वसूली गई।स्थानीय नागरिकों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही करार दिया और त्योहार के समय छोटे व्यापारियों के साथ इस तरह की वसूली को गंभीर समस्या बताया।नगर पालिका सीएमओ अमर सिंह उइके ने कहा कि रसीदें ऑनलाइन जारी की जाती हैं और आज सभी दुकानदारों को रसीदें मिल जाएंगी। अध्यक्ष रीतेश जैन ने भी पुष्टि की कि ऑनलाइन रसीदें एक दिन बाद प्रदान की जाती हैं।