घर-घर तिरंगा अभियान के तहत मालाखेड़ी आंगनबाड़ी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

घर-घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी केंद्र मालाखेड़ी द्वारा 14/08/2025 को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा में बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा प्रमुख मार्गों से गुज़री और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इस उपलक्ष्य में अनिता रावत,सितारा खान,मोहिनी बावरिया,कमलेश वर्मा, रोशनी वर्मा,सहायिका जमना बावरिया आदि लोग सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Spread the love