प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
गीता जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय ज्ञान सत्र का आयोजन कल से आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में श्रीमद् भागवत गीता और जीवन मुक्ति विषय पर विद्वान अपने-अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही गीता मनीषी भी प्रवचन देंगे। शाम 7 बजे से सेठानी घाट स्थित तिलक भवन में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ऋषिकेश से महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य गिरी महाराज भी शामिल होंगे। गीता जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता और जीवन मुक्ति पर सारगर्भित प्रसंग पर विद्वान, प्रवचन कार और गीता मनीषी प्रवचन देंगे। इस मौके पर अनेक विशिष्टजन शामिल होंगे।