रक्षाबंधन पर जमकर हुई सोने की खरीदारी, जानिए कब तक कम बनी रहेगी कीमत

नई दिल्ली: सरकार ने बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद कीमतों में आई गिरावट का फायदा उठाते हुए भारतीय ग्राहकों ने रक्षाबंधन पर जमकर सोना खरीदा। इंडस्ट्री के मुताबिक फेस्टिव सीजन की शुरुआत में अच्छी मांग देखने को मिल है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि देशभर के जूलर्स से मिल रही जानकारी से पता चलता है कि सोमवार को रक्षाबंधन से पहले सोने की मांग में 50% तक की वृद्धि हुई। रक्षाबंधन देश में फेस्टिव सीजन का पहला शुभ दिन माना जाता है। पिछले महीने एक महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में 5.6% की तेजी आई है। भारत में सोने की कीमत बजट से एक दिन पहले 22 जुलाई को ₹75,541 प्रति 10 ग्राम थी। एक समय इसमें 6000 रुपये तक की गिरावट आई थी लेकिन सोमवार को यह ₹73,661 के आसपास थी।

Spread the love