बाइक से विधानसभा का चार्ज लेने पहुंचे सबसे गरीब विधायक, भारी ठंड में तय किया 400 किमी का सफर।

प्रतीक पाठक

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है। जहां बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो गई है। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में 230 सीट में से 163 बीजेपी के खाते में तो 66 कांग्रेस ने जीती है। इस के अलावा एक विधायक ऐसे भी हो जो भारत आदिवासी पार्टी से जीते है। जो अब चर्चा का विषय बन गए है।दरअसल, विधानसभा में चार्ज लेने के लिए विधायक भरी ठंड में बाइक से 350 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचे। मध्य प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी के एक मात्र सबसे गरीब विधायक कमलेश्वर डोडियार को कार नहीं मिली तो सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर राजघधानी भोपाल पहुंचे।बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों को हराकर सैलाना से चुने गए है। बता दें विधायक के माता पिता मजदूर है। इतना ही नहीं खुद ने दिल्ली में झूटे बर्तन भी साफ कर उन्होंने कठिन संघर्ष से मंजिल पाई है। बता दें विधायक कमलेश्वर डोड़ियार कच्चे घर में रहते है। विधायक ने कहा कि मेरा लक्ष्य जनता को अमीर बनाना है।

Spread the love