विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 61वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बायां इकाई द्वारा संगठन का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला सह मंत्री धर्मेंद्र नागर जी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति, गो, ग्राम एवं गंगा रक्षा में विश्व हिंदू परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो हम सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि संगठन हिंदू एकता, राष्ट्र जागरण और सनातन मूल्यों के संवर्धन के लिए सतत समर्पित है।

नागर जी ने बताया कि इस वर्ष जिले में 108 स्थानों पर स्थापना दिवस मनाने का संकल्प लिया गया है और यह कार्यक्रम गांव-गांव, नगर-नगर में आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड सुरक्षा प्रमुख विजय तिवारी, नगर संयोजक सौरभ धुर्वे, सह संयोजक अभिषेक यादव, नगर सत्यसंघ प्रमुख प्रियूष यादव, नगर प्रसार-प्रचार प्रमुख अजय साहू, सोनू गौर, सागर सेन, राजा इरपाजे, नगर संपर्क प्रमुख यश जी, जितेंद्र यादव, विवेक प्रजापति, अनुराग पटेल, समीर यादव, नगर गौ रक्षा प्रमुख करण पटेल, गौरव प्रफुल्ल इवने, शिवा यादव (मीडिया प्रभारी), विशाल यादव (सेवा प्रमुख), अजय सेन (सह सेवा प्रमुख) सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन संगठन की एकता और समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ।

Spread the love