थलपति विजय की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म The GOAT का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वेंकट प्रभु की निर्देशित, विजय, प्रशांत, अजमल और कई स्टार्स से सजी GOAT अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, जबकि फिल्म का आखिरी मेकिंग फेज चल रहा है। युवानशंकर राजा ने इस फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। दिवंगत सिंगर बावधरानी की आवाज में गाना ‘चिन्ना चिन्ना’ लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
डबल रोल में तबाही मचा रहे हैं थलपति विजय! एक्शन, इमोशन, VFX ऐसा कि दो पल भी पलक नहीं झपकेगी
