तापसी पन्नू ने पति मैथियास बोए के ले लिए मजे, कहा- अगले 15 अगस्‍त तक हमारा राष्ट्रगान सीखना और रील बनाकर डालना

तापसी पन्नू के पति और बेडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए ने हाल ही डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने तिरंगा के साथ फोटो खिंचवाकर भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया। कुर्ता और सफेद पैंट पहने मैथियास बोए ने इसका एक्सपीरियंस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसी बीच पत्नी तापसी पन्नू ने उनसे एक गजब की रिक्वेस्ट कर डाली। तापसी पन्नू और मैथियास बोए ने 24 मार्च को शादी की थी, और इससे पहले दोनों एक दशक से भी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं।

Spread the love