अनंत अंबानी की शादी के बाद रिलायंस की पहली AGM, 35 लाख शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तोहफा!

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुरुवार को बहुप्रतीक्षित वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही है। यह कंपनी की 47वीं एजीएम है। इसमें आरआईएल के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी कंपनी के 35 लाख शेयरधारकों को संबोधित भी करेंगे। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक रिलायंस के शेयरों ने लगभग 17% रिटर्न देकर सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान रिलायंस 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी है। हाल में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई है। इस एजीएम को लेकर कंपनी के निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।

Spread the love