6 माह से अधिक के राजस्व प्रकरणों का त्वरित निरकरण करें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

सीमांकन, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। 6 माह से अधिक का कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए। उन्होंने बैठक में तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की विस्तार समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम तहसीलदार निरंतर पेशी लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए प्राप्त प्रस्ताव की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्रों के केंद्र परिवर्तन, नाम सुधार, नवीन मतदान केंद्र, विलोपन के संबंध में सभी एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

Spread the love