खनिज निगम भोपाल की स्वीकृत 31 रेत खदानों की लोक सुनवाई

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

भारत सरकार एवं वन मंत्रालय नई दिल्ली की पर्यावरण प्रभाव आकलन के अनुसार पर्यावरण स्वीकृति के तारतम्य में नर्मदापुरम जिले में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम भोपाल की स्वीकृत 31 रेत खदानों के पर्यावरण की स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई अलग-अलग दिनांक में निर्धारित स्थान पर कार्यालयीन समय पर आयोजित की गई है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया है कि उक्तानुसार जारी अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार परियोजना की ईआईए रिपोर्ट एवं परियोजना का कार्यकारी सारांश सॉफ्ट कॉपी सहित जनसामान्य के अवलोकनार्थ कार्यालय में उपलब्ध है। आमजन उक्त दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समय में आकर कर सकते हैं।

खनिज अधिकारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि खनिज खदान रायपुर-24 की लोकसुनवाई प्रात: 10.30 बजे से, जासलपुर 1 की लोकसुनवाई 12 बजे से, निमसाड़िया खदान 2 की लोकसुनवाई दोपहर 3.15 बजे से, 3 की लोकसुनवाई की लोकसुनवाई 2.45 बजे, 4 की दोपहर 2 बजे, डोंगरवाड़ा की लोकसुनवाई 11 मार्च को 4 बजे से ग्राम पंचायत भवन में की जाएगी। इसी तरह से 12 मार्च को खनिज खदान मेहराघाट 9 की लोकसुनवाई 10.30 बजे, मेहराखाट खनिज खदान 10 की लोकसुनवाई 11.15 बजे , होरियापिपर खनिज खदान की लोकसुनवाई 12.30 बजे, पाहनवर्री खजिन खदान की लोकसुनवाई दोपहर 2 बजे, ग्वाड़ीकलां की 3.30 बजे, ग्वाड़ीकलां 1 की 4.15 बजे, ग्वाड़ीकला 2 की शाम 5 बजे लोकसुनवाई ग्राम पंचायत भवन में की जाएगी। इसी तरह से 14 मार्च को खनिज खदान पवारखेड़ाखुर्द 2 की सुबह 10.30 बजे, बालाभेंट 1 दोपहर 12 बजे, सांगाखेड़ाखुर्द दोपहर 2 बजे, रेवाबनखेड़ी की शाम 4 बजे लोक सुनवाई ग्राम पंचायत भवन में, 15 मार्च को खनिज खदान बाबरी 1 की सुबह 10.30 बजे, बाबरी 2 की 11.45 सुबह, डिमावर 1 खनिज खदान की लोकसुनवाई दोपहर 1 बजे, ग्वाड़ी की दोपहर 2.45, ग्वाड़ी 1 की 3.30 बजे, ग्वाड़ी 2 की 4.15 बजे लोकसुनवाई होगी। इसी तरह से 18 मार्च को खनिज खदान गुरंजघाट की लोकसुनवाई प्रात: 10.30 बजे, डेठी 2 की दोपहर 12 बजे, शाहपुर की दोपहर 2.30 बजे, कोठरा की अपरान्ह 3.45 बजे, रामगढ़ 1 की शाम 5 बजे लोकसुनवाई ग्राम पंचायतभवन में की जाएगी। इसी तरह से 19 मार्च को ग्राम इमलिया खनिज खदान के लोकसुनवाई प्रात: 10.30 बजे, ग्राम डूमर खनिज खदान के लोकसुनवाई दोपहर 12.30 बजे एवं ग्राम बेदर खनिज खदान की लोक सुनवाई अपरान्ह 3 बजे से की जाएगी।

Spread the love