
नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक)
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर 1 से 30 नवंबर 2025 तक गुम नाबालिग बच्चियों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे समाधान ऑनलाइन अभियान के तहत नर्मदापुरम जिला पुलिस द्वारा “मुस्कान विशेष अभियान” पूरे फोकस और तेजी के साथ जारी है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा थोटा के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्कूलों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।अभियान के इसी क्रम में मंगलवार, 20 नवंबर को एसडीओपी नर्मदापुरम श्री जितेंद्र पाठक ने विंध्यवासिनी स्कूल और प्रियंका हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। विंध्यवासिनी स्कूल में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के लगभग 150 छात्र-छात्राओं, जबकि प्रियंका हायर सेकेंडरी स्कूल में करीब 200 विद्यार्थियों ने इस जागरूकता सत्र में सहभागिता की।कार्यक्रम में एसडीओपी पाठक ने बच्चों को बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेलिंग, सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरों और उनसे बचाव के व्यावहारिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को बाल एवं बंधुआ मजदूरी से जुड़े कानूनों के बारे में भी समझाया, ताकि बच्चे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने आसपास होने वाली गलत गतिविधियों की पहचान कर सकें।इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण इमरजेंसी नंबरडायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930—के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस टीम द्वारा पंपलेट वितरित कर छात्रों को जागरूक और सतर्क रहने का संदेश भी दिया गया।जागरूकता कार्यक्रम में थाना देहात से उपनिरीक्षक मोनिका गौर, प्रआर पदमा, मआर राधिका, आरक्षक कपिल एवं राकेश सहित दोनों स्कूलों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान विद्यालय स्तर पर बच्चों में सुरक्षा चेतना को बढ़ावा देते हैं और समाज में सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।नर्मदापुरम पुलिस का “मुस्कान विशेष अभियान” आने वाले दिनों में भी जिले के अन्य स्कूलों और समुदायों में जारी रहेगा।