सिवनी मालवा के भीलट देव मंदिर में भविष्यवाणी

पवन जाट सिवनी मालवा
अति प्राचीन भीलट देव मंदिर में सोमवार शाम छह माह की भविष्यवाणी की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के पड़ीहार ने नीर देखकर कहा कि आने वाले दिनों में गेहूं की फसल भरपूर होगी। मावठा यानी असमय वर्षा की संभावना भी अधिक रहेगी। वहीं सबसे बड़ी चेतावनी दी गई कि मनुष्य और पशुधन पर रोग एवं बीमारियों का संकट मंडराता रहेगा।मंदिर के पुजारी गोविंद दास ने बताया कि भीलट बाबा साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं। पहली चैत्र मास की चौदस को और दूसरी शारदीय नवरात्र की सप्तमी को। यह भविष्यवाणी मंदिर परिसर में नीम और इमली के वृक्ष के नीचे की जाती है।भक्तजन भीलट बाबा को भगवान शिव का अवतार, नाग अवतार या योगी संत मानते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि बाबा की कही हर बात सच होती है। किसान विशेष रूप से इस भविष्यवाणी के आधार पर अपनी खेती-बाड़ी की दिशा तय करते हैं।भविष्यवाणी से पहले पड़ीहार दादा की यात्रा निकाली गई। जांगड़ा समाज के नागरिकों ने सिवनी मालवा से मंदिर तक विशाल रैली निकाली, जिसमें महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी संख्या शामिल रही। जगह-जगह स्वागत व सत्कार किया गया।
धार्मिक आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
Spread the love