प्रतीक पाठक ,नर्मदापुरम
नर्मदपुरम/जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में मैराथन के माध्यम से 17 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता (स्वीप) मैराथन का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन में पचमढ़ी के सी.एम. राईज स्कूल, केन्ट स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, बी.टी.आई. के छात्र / छात्राओं व शिक्षण गणों के साथ-साथ पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र तथा वन विद्यालय सहित पचमढ़ी के समस्त विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया।
मैराथन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम जिला पंचायत एस.एस. रावत , मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद पचमढ़ी रमेश एन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन समापन उपरान्त मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
उक्त मैराथन में भाग लेने के लिये सभी विभागों का रविप्रकाश नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा पचमढ़ी ने आभार व्यक्त किया एवं 17 नबम्बर को मतदान हेतु सभी से अपील किया। मैराथन की समाप्ति पर जय स्तम्भ चौराहे पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, एसएस रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वीप शपथ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।