आईईएचई, भोपाल में माइक्रोवेव लैब तकनीकों पर व्यावहारिक कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

भोपाल। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आईईएचई), भोपाल के भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में “माइक्रोवेव लैब तकनीकी” पर चार दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ प्रतिष्ठित अनुसंधान वैज्ञानिक डॉ. मुनीरा बानो रहीं।

प्रथम दिवस, सत्र की शुरुआत भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार रस्तोगी द्वारा डॉ. बानो के स्वागत के साथ हुई। डॉ. रस्तोगी ने विषय विशेषज्ञ डॉ. मुनीरा बानो को ज्ञान के विकास और समृद्धि के प्रतीक एक पौधा भेंट किया। विभाग के छात्र श्री आदित्य खन्ना ने उपस्थित लोगों से डॉ. मुनीरा बानो का औपचारिक परिचय कराया और स्वागत किया।

डॉ. बानो ने माइक्रोवेव प्रौद्योगिकी, ट्रांसमिशन लाइनों और विभिन्न आवृत्ति बैंडों के बुनियादी सिद्धांतों से प्रतिभागियों को परिचित कराया ।

कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ मुनीरा बानो द्वारा प्रतिभागियों को माइक्रोवेव टेस्ट बेंच
और अन्य उपकरणों का विस्तृत परिचय कराया।

शेष दिनों में छात्रों ने माइक्रोवेव टेस्ट बेंच पर विभिन्न प्रयोग किये।

चौथे दिन प्रथम सत्र में प्रतिभागियों गन डायोड और क्लायस्ट्रॉन ऑसिलेटर पर आधारित प्रयोग किया तथा द्वितीय सत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यशाला के संरक्षक और आईईएचई, भोपाल के निदेशक डॉ. प्रज्ञेश के. अग्रवाल, संयोजक डॉ. बी. के. सिन्हा और विभागाध्यक्ष ने डॉ. बानो का स्वागत किया। डॉ. रस्तोगी ने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए डॉ. बानो के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. बानो ने संस्थान में कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया । एम.एससी. और बी.एस.सी. के विद्यार्थियों ने भी कार्यशाला पर प्रतिक्रिया दी और आभार व्यक्त किया। इसके बाद डॉ. अग्रवाल ने ऐसे तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बात की और डॉ. बानो को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन आदित्य खन्ना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Spread the love