प्रतीक पाठक (नर्मदापुरम)
नर्मदापुरम के कोठी बाजार सब्जी मंडी में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबार से जुड़े सुरेंद्र लुटारे को गिरफ्तार किया और जुलूस निकालकर पूरे बाजार में घुमाया।बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही उसका बेटा आयुष लुटारे जेल भेजा गया था।पुलिस ने सुरेंद्र को जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई के बाद सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया और चबूतरे खाली नजर आए।उधर, जिला लघु उद्योग संघ ने एसडीओपी जितेंद्र पाठक को ज्ञापन सौंपा और इंडस्ट्रियल एरिया किशनपुरा में बढ़ रही शराबखोरी पर चिंता जताई।उद्योगपतियों ने कहा रात में असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिससे अपराधों में इजाफा हो रहा है।इस बीच पुलिस ने ढाबों और झुग्गी क्षेत्रों में भी सर्चिंग की, जहाँ अमन यादव और राहुल उर्फ रेनू से शराब जब्त की गई।हाल ही में पुलिस ने कोठी बाजार से 196.99 लीटर अवैध शराब बरामद की थी, जिसकी कीमत 82 हजार से ज्यादा बताई गई।टीआई कंचन सिंह ठाकुर का कहना है शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।