विश्व हिंदू परिषद ने गोपाष्टमी पर की गोमाता की महाआरती और अन्नकूट गोचरण

सिवनीमालवा (पवन जाट) 

गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नगर समिति ने जय स्तंभ चौक पर भव्य गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में गोमाता का विधिविधान से पूजन, अन्नकूट, गोग्रास प्रसादी और महाआरती की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीरामचंद्रजी की पूजा-अर्चना से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर, विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमलेश लोवंशी, समाजसेवी कुंदन श्रीवास, भाजपा नगर महामंत्री तुषार लोवंशी, अतुल बकोरिया, पार्षद दुर्गेश यूईके और समाजसेवी के.के. मालवीय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।विहिप नगर मंत्री सुशील गोहर ने बताया कि हिंदू धर्म में गोमाता और गोपाष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने गोमाता की आरती कर गोग्रास समर्पित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव राठौर ने कहा, “भारतीय संस्कृति उत्सवों की संस्कृति है। ये हमारे जीवन में उत्साह, प्रेम और नवऊर्जा का संचार करते हैं। आज का दिन इसलिए विशेष है क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गोचारण किया था। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम गोमाता की सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित रहें।नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा, “गोमाता की सेवा से ही मानवता का कल्याण संभव है। अगर गोमाता सुरक्षित नहीं हैं, तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की यह भूमि भी सुरक्षित नहीं रह सकती।प्रवीण अवस्थी ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी गाय जीवनदायिनी है। इसके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा और गोबर में विकिरण को अवशोषित करने की क्षमता होती है, जो वातावरण को शुद्ध बनाती है।कमलेश लोवंशी ने कहा, “जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल और गोमाता की रक्षा की थी, वैसे ही आज हर व्यक्ति को गोसेवा का संकल्प लेना चाहिए। यही हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था की जड़ है।अंत में, सभी नगरवासियों ने गोमाता की महाआरती में भाग लेकर गोसेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश अंकिले ने किया और आभार प्रवीण अवस्थी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी — सौरभ रघुवंशी, देव बाथब, धनसिंह राणसुरमा, रविन्द्र छिरेले, बलराम विश्वकर्मा, नरेंद्र यदुवंशी, मनीष बाथब, निकी राठौर, प्रतीक गोहर, तरुण सुनानिया, वीरू गनगोरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।

Spread the love