कुबेरश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रशासन सख्त, कथा अवधि में रूद्राक्ष वितरण रहेगा पूरी तरह बंद

भोपाल/सीहोर।

सीहोर जिले के कुबेरश्वर धाम में 14 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रस्तावित रूद्राक्ष महोत्सव और कथा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने सर्किट हाउस में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, जिला प्रशासन के अधिकारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिए गए कि कथा और महोत्सव के दौरान रूद्राक्ष वितरण पूरी तरह बंद रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का भ्रम न बने।संभागायुक्त ने कहा कि रूद्राक्ष वितरण को लेकर पूर्व में कई बार गलतफहमी की स्थिति बनती रही है, जिससे अव्यवस्था और भीड़ बढ़ती है। इस बार ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए आयोजन स्थल, पार्किंग क्षेत्र, प्रवेश मार्गों और प्रमुख स्थानों पर स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाए जाएं और मीडिया के माध्यम से भी श्रद्धालुओं तक यह जानकारी समय रहते पहुंचाई जाए। बैठक में प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।बैठक में यह भी बताया गया कि रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और सुविधाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। संभागायुक्त ने पर्याप्त पार्किंग स्थल चिन्हित करने, संकेतक लगाने, भोजन व्यवस्था सुचारू रखने और बड़ी संख्या में वालंटियर्स की तैनाती के निर्देश दिए।यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने मुख्य मार्गों और हाईवे पर प्रभावी डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए। पार्किंग को अलग-अलग जोन में विभाजित कर श्रद्धालुओं को पार्किंग से कथा स्थल तक सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। भीड़ नियंत्रण को लेकर कथा स्थल को विभिन्न सेक्टरों में बांटने, वालंटियर्स को पहचान पत्र देने और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।पेयजल, स्वच्छता और विद्युत व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल, अस्थाई शौचालय, सफाई कर्मियों की तैनाती और कचरा प्रबंधन की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही फायर सेफ्टी, आपातकालीन निकास, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार केंद्र और गंभीर मरीजों के लिए मिनी आईसीयू की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।बैठक के बाद संभागायुक्त संजीव सिंह, आईजी अभय सिंह, डीआईजी राजेश चंदेल, कलेक्टर बालागुरू के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और पंडित प्रदीप मिश्रा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर पंडाल, प्रवेश-निकास द्वार, पार्किंग, भोजनशाला और कंट्रोल रूम सहित सभी चयनित स्थलों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Spread the love