कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त जिला/विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को जारी किये निर्देश

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण देने के लिए जिला / विधानसभा स्तरीय मास्टर नियुक्त किये हैं। सुश्री मीना ने नियुक्त जिला / विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि वे राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर्स श्री पंकज दुबे से समन्वय स्थापित कर लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना द्वारा जिला स्तरीय 5 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गये है। इसी तरह से विधानसभा खंड 136-सिवनीमालवा के लिए विधानसभा स्तरीय 15, विधानसभा खंड 137-होशंगाबाद के लिए 30, विधानसभा खंड 138-सोहागपुर के लिए 15 एवं विधानसभा खंड 139-पिपरिया के लिए 15 विधानसभा स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स नियुक्त किये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने उक्त समस्त जिला / विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन व नियंत्रण में जिला मुख्यायल एवं विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्य संपादित कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन करे तथा साथ ही संबंधित विधानसभा खंड के सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा समय-समय पर सौपे गये निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में विभिन्न कार्यो के लिए जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है उन्हें निर्देशित किया है कि वे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उक्त निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love