सोमेश तिवारी, इंदौर
इंदौर – पुलिसकर्मियों को मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाए रखने के लिए, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रम एवं नित नये नवाचार किये जा रहे है।
इसी कडी मे आज दिनांक 22-12-23 को रक्षित केंद्र इंदौर स्थित पुलिस क्लब मे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनो की खेल गतिविधियों के लिए लिए नवीन सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा किया गया।
इस अवसर अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर मनीष कपुरिया, अति पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन 3 पंकज पांडे, पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन 4 आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) नगरीय इंदौर मनीष अग्रवाल, अति पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
इस दौरान नवीन सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ करते हुए पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा रक्षित निरीक्षक इंदौर दीपक पाटिल एवं उनकी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए प्रशंसा की तथा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कहा कि शरीर को स्वस्थ बनाये रखने मे खेलो का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए हमेशा कोई ना कोई खेल खेलते रहे।
आप सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ही ये बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की गई है। अतः अपनी शरीरिक दक्षता बनाये रखने के लिए सभी से इसका उपयोग करने का आग्रह किया।
साथ ही कहा कि पुलिसकर्मियों के ऊपर कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण कार्यों का अत्यधिक दबाव रहता है। इसलिए पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से बैडमिंटन कोर्ट प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी बैडमिंटन कोर्ट पर प्रतीकात्मक रूप से खेल कर सभी को इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के प्रति प्रेरित किया गया।