न्यायालय परिसर स्थित न्यायमूर्ति हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ, भजनों से गूंजा परिसर

                  प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

जिला न्यायालय परिसर स्थित श्री न्यायमूर्ति हनुमान मंदिर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में प्रत्येक शनिवार को होने वाले इस नियमित धार्मिक आयोजन में अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों एवं नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली।सुंदरकांड पाठ के दौरान चौपाइयों का सामूहिक रूप से उच्चारण किया गया, जिससे पूरा परिसर “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर भगवान श्रीराम की स्तुति के साथ भक्तिमय भजनों का गायन भी किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।पूर्ण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य न्यायालय परिसर में सकारात्मकता, शांति और आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है। कार्यक्रम में अधिवक्ता पुरुषोत्तम व्यास, नितिन शर्मा, जीवन रघुवंशी, कुमार साहब पटेल, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, रामसेवक यादव, सचिन चौबे, निखित जाट, आलोक पाराशर, बालकृष्ण, जितेंद्र सेगर, हनुमत सिंह, सुरेंद्र राजपूत, मुकेश माचिया, पवन अग्रवाल, ऋतुराज सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना पुजारी गोलू अवस्थी द्वारा संपन्न कराई गई। इस धार्मिक आयोजन ने न्यायालय परिसर में न केवल भक्तिमय माहौल बनाया, बल्कि सभी उपस्थित जनों को मानसिक शांति और ऊर्जा का अनुभव भी कराया।

Spread the love