नंदरवाड़ा तिराहा और बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात अव्यवस्था को देखते हुए एसपी साई कृष्णा थोटा ने आज सिवनी मालवा में औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।

सिवनी मालवा (पवन जाट)

जिले में हाल ही में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा आज बिना पूर्व सूचना के सिवनी मालवा पहुंचे। उनका यह औचक निरीक्षण मुख्य रूप से शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदमों की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया।एसपी साई कृष्णा थोटा ने सबसे पहले डोलरिया क्षेत्र का निरीक्षण किया। फिर सिवनी मालवा पहुँच कर उन्होंने वहाँ की मौजूदा स्थिति, वाहनों की अनियमित पार्किंग, ट्रैफिक फ्लो, भीड़ की आवाजाही और पुलिस की ड्यूटी व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस स्टैंड क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ और भीड़भाड़ के समय अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा, SDOP महेंद्र सिंह चौहान, और सिवनी मालवा थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर मौजूद रहे।एसपी का काफिला शहर के सबसे व्यस्त और दुर्घटना संभावित क्षेत्र नंदरवाड़ा तिराहे पहुँचा। यहाँ उन्होंने ट्रैफिक मूवमेंट, बैरिकेड्स, सीसीटीवी कैमरों, सड़क की हालत और पुलिस की तैनाती की विस्तृत समीक्षा की। बढ़ते हादसों को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।मौके पर ही दीर्घकालिक दुर्घटना रोकथाम उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान सड़क इंजीनियरिंग से जुड़ी कई खामियाँ चिन्हित की गईं
• मुख्य सड़क पर बने गड्ढे
• रेडियम पेंट और रिफ्लेक्टिव मार्किंग की कमी
• टूटा हुआ शोल्डर
• कई स्थानों पर साइनेज की अनुपस्थिति
• रोड लाइनिंग मिट जाना
• और कई खतरनाक ब्लाइंड स्पॉट इन सभी बिंदुओं पर तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी को पत्राचार कर आवश्यक सुधार कार्य शुरू कराने की जिम्मेदारी डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा को सौंप दी गई।एसपी साई कृष्णा थोटा ने निर्देश दिए कि हादसा-प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाए, रात में विशेष गश्त हो, तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था हर समय मजबूत बनी रहे।उनका यह दौरा साफ संकेत देता है कि नर्मदापुरम पुलिस प्रशासन दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरी तरह गंभीर है। उनके निरीक्षण से स्थानीय नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है कि पुलिस फील्ड में सक्रिय रूप से काम कर रही है।
जुड़े रहे हमारे दैनिक सत्याग्रह न्यूज़ के साथ और हमे सब्सक्राइब जरूर करें ताकि हम आपको इस खबर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और साथ ही साथ ही हम सभी को भी ऐसे लोगों से

Spread the love