नर्मदापुरम नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान, कालोनियों की नालियों की हुई विशेष सफाई

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम—

नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका नर्मदा पुरम के स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश अनुसार विशेष अभियान के तहत शहर की विभिन्न कालोनियों की नालियों में जमी हुई गंदगी की विशेष साफ-सफाई की करवाई जा रही है। नगर पालिका की सफाई टीमों ने वार्डों में जाकर नियमित सफाई के साथ-साथ बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नालियों की गहराई से सफाई कर पानी के निकास को सुचारू बनाया। इससे न सिर्फ जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि मच्छरों और बीमारियों पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा।
नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे साफ-सफाई बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और कचरा नालियों में न फेंकें।
यह पहल स्वच्छ नर्मदापुरम की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे नगरवासियों में संतोष और सकारात्मकता का माहौल बना है।

Spread the love