नर्मदा वैली स्कूल की छात्रा प्रमेक्षा खंडेलवाल ने दसवीं में 97% अंक लाकर सभी विषयों में पाई ए-1 रैंक

प्रतीक पाठक
सिवनी मालवा।
सिवनी मालवा तहसील के नर्मदा वैली स्कूल की छात्रा प्रमेक्षा खंडेलवाल ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 97% अंक हासिल कर टॉप किया है । उन्होंने सभी विषयों में ए-1 रैंक हासिल की है। प्रमेक्षा खंडेलवाल प्रशांत खंडेलवाल की पुत्री हैं । उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में 97, हिंदी में 95, मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड में 99 , साइंस में 96 और सोशल साइंस में 98 नंबर पाए हैं। टोटल 500 में से 485 अंक लाकर टॉप किया है। खंडेलवाल सिवनी मालवा के प्रतिष्ठित व्यापारी की नातिन हैं और उनके दादाजी प्रमोद खंडेलवाल प्रखर समाजसेवी भी हैं। प्रमेक्षा आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहती है। प्रमेक्षा ने जिले में टॉप किया है । छात्रा ने इसका श्रेय स्कूल के शिक्षक, संचालक के अलावा दादाजी प्रमोद खंडेलवाल और माता-पिता को दिया है। प्रमेक्षा का कहना है कि उन्होंने नियमित चार से पांच घंटे पढ़ाई की है। वे इंजीनियर बनना चाहती हैं। प्रमेक्षा के सफल होने पर उनके शुभचिंतकों, मित्रों परिवारजनों और स्कूल के स्टाफ ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread the love