शिवपुर-भिलाडय़िा घाट में मनेगी नर्मदा जयंती, चुनरी अर्पित कर होगी महाआरती , गूंजेंगे मां नर्मदा के भजन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
सिवनी मालवा। शिवपुर-भिलाडय़िा घाट में नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नर्मदा जयंती महोत्सव समिति पदाधिकारी और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह मंडलोई ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से मां नर्मदा जयंती के महोत्सव का आयोजन शिवपुर-भिलाडय़िा घाट में किया जा रहा है। आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा 16 फरवरी को सुबह से संतों एवं ब्राह्मणों द्वारा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक व आरती की जाएगी। इसके बाद राधाकृष्ण मंदिर शिवपुर से आकर्षक चलित झांकी के रूप में विशाल पैदल चुनरी यात्रा भिलाडय़िा घाट के लिए निकलेगी। नर्मदा की विशेष पूजन-अर्चन के साथ चुनरी अर्पित की जाएगी। इसके बाद जगतगुरु पद्म विभूषित संत श्री रामभद्राचार्य  अयोध्या की शिष्या व मानस पुत्री अंतर्राष्ट्रीय गायिका कु. श्रुति दुबे द्वारा भजनांजलि आयोजित की जाएगी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु, झिलमिलाएंगे दीप
नर्मदा जयंती पर शाम को 11 हजार दिए से दीपदान होगा । इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा और रंगारंग आतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना व विशिष्ठ अतिथि के रूप में खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रिटायर्ड डीआईजी हरिसिंह यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, स्थानीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित जिले एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

Spread the love