खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें, रबी सीजन की तैयारी जोरों पर!

सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा के बानापुरा कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है यह भीड़ यूरिया खाद के टोकन लेने के लिए लगी हुई है जिला विपणन अधिकारी कार्यालय की ओर से लगभग पंद्रह सौ किसानों को यूरिया खाद के टोकन वितरित किए जा रहे हैं खेतों में रबी फसल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है जिसके चलते खाद की मांग लगातार बढ़ रही है किसानों ने बताया कि अगर वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से की जाए तो भीड़ की स्थिति को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है मंडी परिसर में किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला लगातार मौके पर मौजूद है अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित समय पर ही टोकन लेने पहुंचे और अनावश्यक भीड़ न लगाएं डीएमओ गोदाम प्रभारी संजीत बर्मन ने बताया कि एसडीएम के निर्देशानुसार खाद की उपलब्धता को देखते हुए पंद्रह सौ टोकन का ही वितरण किया जा रहा है उन्होंने स्वीकार किया कि शुक्रवार को किसानों की संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा रही जिसके कारण सुबह से ही टोकन वितरण स्थल पर भीड़ लग गई जिन किसानों को आज टोकन दिए गए हैं उन्हें सोमवार से यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा साथ ही डीएपी खाद का वितरण भी मंडी परिसर में जारी है ताकि रबी सीजन की तैयारी में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो प्रभारी बर्मन ने यह भी बताया कि बाजार में यूरिया और डीएपी दोनों खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और जिन किसानों को तत्काल आवश्यकता है वे अधिकृत विक्रेताओं से भी खाद प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love