मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। त्रिशूर में मंगलवार को वह पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए दिखे हैं। यह घटना तब की है, जब सुरेश गोपी हरि निलयम गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे। पत्रकारों ने उनसे बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा सीपीएम विधायक मुकेश और जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल पूछा। सुरेश गोपी इस पर भड़क गए। मुकेश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। केंद्रीय मंत्री वायरल वीडियो में पत्रकारों को धक्का देते दिख रहे हैं। उन्होंने जाते-जाते यह भी कहा कि मामले में अदालत हर बात का जवाब देगी।
मलयालम स्टार और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की मीडिया से बदसलूकी, जस्टिस हेमा कमेटी पर सवाल पूछने पर भड़के
