सिवनी मालवा में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई — एसडीएम और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कई निर्माण ढहाए, अभियान आगे भी जारी रहेगा

सिवनी मालवा (पवन जाट)

शहर में फैले अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रशासन ने रविवार को सख्त कदम उठाते हुए व्यापक कार्रवाई की। एसडीएम विजय राय के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम, राजस्व विभाग, पुलिस बल और एंटी-एन्क्रोचमेंट स्क्वॉड ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कॉलेज रोड सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में अभियान चलाकर अवैध रूप से बने निर्माणों को ध्वस्त किया।यह कार्रवाई कई घंटों तक चलती रही। अधिकारियों ने पहले स्थानीय लोगों को जारी किए गए नोटिस और पहले की गई चेतावनियों का हवाला दिया, जिसके बाद बुलडोज़र की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी तरह का विरोध या विवाद न हो।एसडीएम विजय राय ने बताया कि शहर की बढ़ती अतिक्रमण समस्या न केवल यातायात बाधित कर रही थी बल्कि आम नागरिकों की दैनिक गतिविधियों में भी परेशानी का कारण बन रही थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कई बार समझाइश और नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए मजबूरी में सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।उन्होंने स्पष्ट कहा,“सड़कें और सार्वजनिक स्थान जनता के लिए हैं। निजी कब्जे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि फुटपाथ, सड़क किनारे और प्रमुख मार्गों पर लगे अवैध ठेले-दुकानों और बढ़ाए गए निर्माणों के कारण आवागमन बाधित हो रहा था। कई स्थानों पर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। टीम ने ऐसे सभी निर्माणों को हटाते हुए व्यापारियों और नागरिकों को स्पष्ट संदेश दिया कि अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। कई लोगों ने प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे शहर की यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई में सुधार आएगा। लोगों का कहना था कि लंबे समय से ऐसी कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही थी, क्योंकि अतिक्रमण की वजह से बाजार और सड़कें लगातार अव्यवस्थित होती जा रही थीं।प्रशासन ने कहा कि आगे भी शहर के अंदरूनी इलाकों, बाजारों और मोहल्लों में इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस, समझाइश और उसके बाद सख्त कार्रवाई की नीति को नियमित तौर पर लागू किया जाएगा।सिवनी मालवा में रविवार को हुई यह बड़ी कार्रवाई शहर को अधिक सुव्यवस्थित और यातायात-अनुकूल बनाने की दिशा में प्रशासन का महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Spread the love