नर्मदापुरम में बड़ा खुलासा: कृषि उपसंचालक JR हेड़ाऊ 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े, विभाग में हड़कंप… संरक्षण किसका

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

नर्मदापुरम जिले के कृषि विभाग में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग जयराम हेड़ाऊ को शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद विभागीय गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर भ्रष्टाचार को इतना संरक्षण कौन दे रहा था?यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश तथा उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त संगठन भोपाल द्वारा की गई। शिकायत ऐसे पहुँची लोकायुक्त तक आवेदक राजनारायण गुप्ता (68), निवासी बाबई रोड, नर्मदापुरम ने बताया कि वे अपने भाई वीरेंद्र गुप्ता की विनायक खाद बीज भंडार का संचालन देखते हैं। हाल ही में उनकी दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी जांच के नाम पर उपसंचालक JR हेड़ाऊ ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। लाइसेंस बहाल कराने पर अधिकारी ने कथित रूप से 1 लाख रुपये की रिश्वत माँगी। इससे परेशान होकर राजनारायण गुप्ता ने भोपाल लोकायुक्त SP दुर्गेश राठौर को शिकायत दी। शिकायत सत्यापन के बाद ट्रैप की तैयारी की गई। रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी शनिवार 8 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने नर्मदापुरम स्थित कृषि विभाग कार्यालय में दबिश दी, जहाँ आरोपी JR हेड़ाऊ (51) आवेदक से 40 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हेड़ाऊ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।ट्रैप दल में शामिल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक – बी.एम. द्विवेदी निरीक्षक – रजनी तिवारी. प्रधान आरक्षक – रामदास कुर्मी प्रधान आरक्षक – मुकेश पटेल आरक्षक – मुकेश परमार आरक्षक – चैतन्य प्रताप सिंह

Spread the love