राजगढ़ :- ज़िले के सारंगपुर स्थित सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित कॉम्पलेक्स की सीढ़ियों पर खड़े युवा पत्रकार सलमान अली की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस तफ्तीश में जुटी है और हमलावारों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी से सुराग खंगाले रही हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार रात 9 बजे तीन बाइक सवार लोगों ने नेहरू पार्क अस्पताल रोड किनारे स्कूटी पर बैठे सलमान खां (35) नामक पत्रकार की कनपटी पर गोली मार दी। जनपद और अस्पताल जाने वाले आम रास्ते पर गोली चलने की घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय पत्रकार सलमान का 9-10 वर्षीय बेटा भी साथ में था। जिसने पुलिस को बताया कि बाइक पर तीन लोग थे। उन्होंने देखते ही बिना बात किए ही पिस्टल चलाकर गोली मार दी।
बताया गया कि बीते साल भी सलमान पर चाकूओं से हमला किया गया था। मामला आपसी विवाद का था इसलिए फिर इस घटना में समझौता हो गया था।
राजगढ़ में पत्रकार को गोली मारी युवा पत्रकार की मौत
