प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में जनपत पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम पंचायत मोहारी में मतदाताओं को मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिये स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आंगनवाड़ी में मां नर्मदा स्व सहायता समूह की सदस्य एवं गांव की अन्य महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के गीत गया।
ग्राम पंचायत सचिव कुसुमलता चौरे ने बताया कि ग्राम मोहारी में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सचिव कुसुमलता ने बताया की ग्राम मोहारी में पंचायत, स्कूल और आंगनवाडी में आने वाले सभी ग्रामीणों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ समस्त शासकीय अमला लगा हुआ है। साथ ही समूह की महिलाओं के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज आंगनवाड़ी केन्द्रा पर मतदाता जागरूकता गीत गाए गए। इसी दौरान सभी महिलाओं ने मतदान करने हेतु शपथ ली एवं मतदान करने के लिये सेल्फी लेकर संकल्प लिया।
सचिव कुसुमलता ने बताया की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आंगनवाडी केन्द्र में चलाए गए अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर सरोज कमलपुरिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता अमरा यादव, ग्राम रोजगार सहायक संजीव यादव, मां नर्मदा स्व सहायता समूह की सदस्य गायत्री बरखने, पूजा ठाकुर, नीलू, सीता, माया, रामवती, छाया, पुष्पा, पार्वती एवं यशोदा सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी